हरि प्रसाद साह महाविद्यालय मैदान में जलजमाव, छात्रों की पढ़ाई व खेलकूद प्रभावित
लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द मैदान से पानी की निकासी कराई जाए
निर्मली. प्रखंड मुख्यालय स्थित हरि प्रसाद साह महाविद्यालय मैदान में कई महीनों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. बीते दिनों हुई रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश के कारण मैदान में पानी भर गया, जिससे छात्र-छात्राओं और कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मैदान में पहले छात्र शारीरिक परीक्षा और खेल-कूद की गतिविधियां किया करते थे, लेकिन लंबे समय से जलजमाव होने के कारण अब खेल-कूद पूरी तरह बंद हो गया है. छात्र भी असुविधा महसूस कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द मैदान से पानी की निकासी कराई जाए, ताकि बच्चों की खेलकूद और शारीरिक परीक्षा की गतिविधियां पुनः शुरू हो सके. महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जल निकासी की समुचित पहल के लिए विभाग को अवगत करा दिया गया है और जल्द ही समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
