कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, 02 लाख क्यूसेक के समीप पहुंचा नदी का डिस्चार्ज

फिलहाल तटबंध, स्पर एवं स्टर्ड पूरी तरह सुरक्षित है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 14, 2025 8:01 PM

वीरपुर. कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. गुरुवार सुबह नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में जलस्तर में हुई बढ़ोतरी का असर दिन में कोसी नदी पर भी देखने को मिला. शाम 04 बजे कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कोसी नदी का जलस्तर 01 लाख 95 हजार 220 क्यूसेक पर स्थिरावस्था में दर्ज किया गया. जबकि बराह क्षेत्र का जलस्तर 01 लाख 29 हजार 800 क्यूसेक घटते क्रम में था. इस दौरान कोसी बराज के 25 फाटक खोले गए. गुरुवार सुबह 06 बजे से ही बराह क्षेत्र में जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ था. यह 10 बजे तक बढ़कर 01 लाख 35 हजार 425 क्यूसेक तक पहुंच गया. इसके बाद बराह क्षेत्र में कमी आने लगी, जबकि कोसी नदी का जलस्तर बढ़कर 01 लाख 95 हजार 220 क्यूसेक तक पहुंच गया और पिछले चार घंटों से स्थिर है. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निष्कासन के चीफ इंजीनियर संजीव शैलेश ने बताया कि नेपाल में हुई बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा था, लेकिन अब बारिश रुक गई है. अगले 2-3 दिनों तक भारी वर्षा की संभावना नहीं है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जलस्तर दो लाख क्यूसेक से अधिक नहीं जाएगा. फिलहाल तटबंध, स्पर एवं स्टर्ड पूरी तरह सुरक्षित है. अभियंताओं और कर्मियों की सतत निगरानी और चौकसी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है