एचपीएस कॉलेज के मुख्य द्वार पर जल जमाव, आवागमन में हो रही परेशानी

लोगों ने इस जगह पर पानी निकासी के लिए जल्द नाले निर्माण की मांग कर रहे हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | April 29, 2025 6:08 PM

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर 07 स्थित एचपीएस कॉलेज के मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या से छात्र-छात्राओं सहित आमलोगों को भारी परेशानी हो रही है. इस मार्ग से बच्चे सहित अन्य लोग आवाजाही करते हैं. लोगों ने बताया कि इस सड़क पर हल्की बारिश से भी जलजमाव की समस्या कई दिनों तक रहती. बारिश के समय महीनों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. आसपास रहने वाले लोगों को बीमारियों का भय रहता. लोगों ने कहा कि छोटे बच्चे भी पानी भरे रास्ते से गुजरते हैं. वहीं दूसरी ओर निर्मली के जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों की उदासीनता के कारण उक्त जगहों पर लगा जलजमाव की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है. रविवार की रात में हुई बारिश से उक्त जगहों पर ऐसी स्थिति हो गई है. लोगों ने इस जगह पर पानी निकासी के लिए जल्द नाले निर्माण की मांग कर रहे हैं. ताकि जलजमाव के समय पानी निकासी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है