मतदाता निर्भीक होकर चुनाव में करें मतदान

फ्लैग मार्च का नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान और थानाध्यक्ष राकेश कुमार कर रहे थे

By RAJEEV KUMAR JHA | October 7, 2025 7:13 PM

त्रिवेणीगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया कि चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान और थानाध्यक्ष राकेश कुमार कर रहे थे. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल कर शहर के विभिन्न इलाकों में मार्च करते हुए खट्टर चौक, मेढिया, बलजोरा, जरैला, आजाद चौक, कुमियाही, मलहनमा सहित कई गांवों से होते हुए वापस थाना पहुंचा. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें विश्वास दिलाया कि मतदान पूरी तरह सुरक्षित माहौल में होगा. मतदाताओं से अपील की गई कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. साथ ही चेतावनी दी गई कि चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सीओ प्रियंका सिंह, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है