श्रद्धा व उल्लास का अनोखा संगम बना विवाह पंचमी मेला

माही-मनीषा के कार्यक्रम को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

By RAJEEV KUMAR JHA | December 3, 2025 7:23 PM

– गनौरा के खेल मैदान में मंगलवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन – माही-मनीषा के कार्यक्रम को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ निर्मली. गनौरा के खेल मैदान में आयोजित विवाह पंचमी मेला इस बार भी श्रद्धा और उल्लास का अनोखा संगम बन गया. मंगलवार की शाम मंच पर हुए प्रसिद्ध कलाकार माही-मनीषा के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों में खास उत्साह भर दिया. कार्यक्रम शुरू होते ही मैदान दर्शकों से खचाखच भर गया और देर रात तक तालियों और उत्साह की गूंज सुनाई देती रही. गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेला में माही-मनीषा के साथ-साथ कई स्थानीय एवं बाहरी कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति दे रहे हैं. इन्हें देखने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे पूरा क्षेत्र मेले के रंग में रंग गया. मेला में धार्मिक आस्था का भी विशेष माहौल देखने को मिला. श्रीराम, मां जानकी, भगवान शिव, मां पार्वती सहित विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाओं ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा. इन प्रतिमाओं के दर्शन को लेकर देर रात तक लंबी कतारें लगी रहीं. मनोरंजन के लिए रामझूला, ब्रेक डांस, मौत का कुआं जैसे रोमांचक झूले और स्टंट शो भी लगाए गए, जिनसे युवाओं और बच्चों में खास उत्साह देखा गया. विवाह पंचमी पर आस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रोमांचक झूलों का मेल गनौरा मेला को क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है