ग्रामीणों ने की बैठक, जितिया मेला का आयोजन 13 से
खासकर महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द चौक पर बजरंग बली मंदिर परिसर में शुक्रवार को जिवित वाहन जितिया मेला के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि पिपराखुर्द चौक के पास बजरंग बली मंदिर परिसर में 13 से 15 सितंबर तक जितिया मेला लगाया जाएगा, जिसमें मूर्ति स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है. खासकर महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. महिला 24 घंटे निर्जला उपवास रखकर अपने संतान एवं समाज के सुख, शांति व समृद्धि के लिए पूजा अर्चना करती है. लोगों ने बताया कि मेले में आकर्षक ढंग से लाईटिंग, पंडाल और विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे दुकानों का स्टॉल लगाया जाता है. मेला में कबीर लीला सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मौके पर विशेश्वर मेहता, लाल बहादुर मेहता, गणपत प्रसाद मेहता, सुभाष सुतिहार, नागेश्वर मेहता, दिलीप कुमार, संजय पासवान, अरविंद कुमार, प्रकाश राम, दीपक कुमार, मनोज मंडल, इन्द्र देव मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
