घरेलू विवाद में दो युवकों ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

डा एस रहमान ने बताया कि उक्त दोनों ही लोगों को अचेतावस्था में अस्पताल लाया गया था. उपचार किया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 27, 2025 7:10 PM

वीरपुर. मुख्यालय स्थित अनुमंडल अस्पताल में दो अलग-अलग पारिवारिक मामलों में जहर खाकर खुदकुशी करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डा एस रहमान ने दोनों ही युवकों का उपचार किया. जिसके बाद दोनों युवकों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. जानकारी अनुसार अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के बबुआन वार्ड संख्या 03 डुमरबन्ना निवासी 27 वर्षीय सुरेश मेहता ने घरेलू विवाद में कीटनाशक दवा खा लिया. जिसके बाद कीटनाशक की दुर्गन्ध के बाद घर के लोगों को जानकारी हुई. सभी परिजनों ने आनन फानन में पीड़ित को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार किया गया. वहीं दूसरी ओर वीरपुर नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 02 निवासी 25 वर्षीय फिरोज आलम ने अपनी पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद जहर खा लिया. जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने उसे उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां अस्पताल में मौजूद डॉ एस रहमान ने उसका उपचार किया. पूछे जाने पर डा एस रहमान ने बताया कि उक्त दोनों ही लोगों को अचेतावस्था में अस्पताल लाया गया था. उपचार किया गया है. तत्काल स्थिति अच्छी है. स्थिति बिगड़ने पर रेफर किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है