वाहन चेकिंग में 50 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दोनों भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 3 का अरूण कुमार दास और उनाय दास निकला.

By RAJEEV KUMAR JHA | April 28, 2025 7:02 PM

प्रतापगंज तेकुना पंचायत से गुजरने वाली पंसाही नहर पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर को पकड़ा. पुअनि लाला कुमार ने बताया कि वे अपने चौकीदार बबलू कुमार और मूंगा लाल के साथ विशेष समकालीन अभियान के तहत अवैध शराब पकड़ने के लिए छापेमारी के लिए थाना से निकले थे. इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली की तेकुना पंचायत होकर गुजरने वाली पंसाही नहर होकर दो व्यक्ति बाईक से शराब की खेप लेकर जा रहे है. सूचना पाते ही नहर पर वाहन चेकिंग करने लगे. उसी क्रम में सामने से दो युवक बाईक से आते दिखे. लेकिन सामने पुलिस को देख वे बाईक घूमा भागने लगे. जिसे पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर दोनों भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 3 का अरूण कुमार दास और उनाय दास निकला. पुलिस ने बाईक पर लदा बोरा की जांच की तो उसमें रखा 50 लीटर देशी शराब बरामद हुआ. दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है