54 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
प्रतापगंज. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 54 लीटर नेपाली शराब के साथ दो बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया. दोनों युवक मनीष कुमार व सचिव कुमार थाना त्रिवेणीगंज निवासी है. थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दिवा गश्ती में वाहन चेकिंग एवं अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में प्रतापगज गोल चौक पर गुप्त सूचना मिली कि दो युवक बाइक से शराब लेकर दुअनिया से सुखानगर नहर होकर जाने वाले हैं. सूचना सत्यापन के लिए अपने दल बल के साथ 50 पुला के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. वाहन चेकिंग के दौरान देखे कि एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस वाहन चेकिंग को देखकर दोनों युवक तेजी से बाइक घुमाकर भगाने का प्रयास करने लगे. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. जिसके बाइक की तलाशी लेने पर 54 लीटर नेपाली दिलवाले सोफी शराब बरामद किया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
