चार घरों से दो लाख नकदी व पांच लाख के जेवरात की चोरी
राजेश्वरी थाना क्षेत्र के भवानीपट्टी गांव में रविवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. अलग-अलग दो घरों का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख नकदी और करीब पांच लाख मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली.
बेखौफ चोरों ने एक ही रात चार घरों से की चोरी थानाक्षेत्र में लगातार हो रही चोरी व छिनतई की घटना के बाद इलाके के लोग भयभीत छातापुर. राजेश्वरी थाना क्षेत्र के भवानीपट्टी गांव में रविवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. अलग-अलग दो घरों का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख नकदी और करीब पांच लाख मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. वहीं दो घरों के गैरेज में लगे दो ट्रेक्टर का बैट्री भी खोलकर ले गये. सूचना के बाद थानाध्यक्ष युगल किशोर भवानीपट्टी गांव पहुंचे. घटनाओं की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने जल्द ही घटना का उद्भेदन करने व संपत्ति की बरामदगी का भरोसा दिलाया. पुलिस इंस्पेक्टर एस के पासवान भी भवानीपट्टी पहुंचे. पीड़ित परिवारों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली. पीड़ित गृहस्वामियों ने बताया कि थाना को अलग-अलग आवेदन देकर चोरी गये संपत्ति की बरामदगी की गुहार लगायी है. बताया कि थानाक्षेत्र में लगातार हो रही चोरी व छिनतई की घटना के बाद इलाके के लोग भयभीत हो गये हैं. पीड़ित गृहस्वामी रमेश यादव के आवेदन के अनुसार, रविवार की रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़ बक्सा उठाकर पिछवाड़े ले गये. बक्से में रखे पौने दो लाख नकदी सवा दो लाख के सोने चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गये. उन्होंने आसपास के पांच लोगों को नामजद करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका जतायी है, जबकि दूसरे पीड़ित शालो देवी पति राजेंद्र यादव के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 30 हजार नकदी एवं करीब तीन लाख के सोने चांदी के आभूषण व एक मोबाइल की चोरी की. वहीं मुनचून यादव व अशोक यादव के गैराजों में खडी ट्रेक्टर से बैट्री खोलकर ले गये. आवेदन के अनुसार इलाके के युवाओं के बीच स्मैक सेवन का प्रचलन बढ गया है. ऐसे युवाओं की असामाजिक गतिविधि हमेशा बनी रहती है. इन घटनाओं में ऐसे नशाबाज युवाओं की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष युगल किशोर ने बताया कि घटनाओं की छानबीन की गयी है. चोरों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस इंस्पेक्टर ने भी घटना की स्थलीय जांच की है. बताया कि ड्रग्स कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में भी पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
