आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर मारे गये लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
सुपौल. पिपरा थाना क्षेत्र स्थित डीएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल में बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विद्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष सभा में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर मारे गये लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीरों की कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जा सकती. सभा में विद्यार्थियों को देशभक्ति और एकता का संदेश दिया गया तथा सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की शपथ ली. इस मौके पर निदेशक एम वली, प्राचार्य लाडली अनवर, प्रबंधक चेतन वर्मा, ओम प्रकाश कुमार, मिथिलेश ठाकुर, शिवराम, गणेश कुमार गुप्ता, चंदन भगत सुमन, आमोद, अनिल, रमेश, पूर्णिमा मैडम, पिंकी, सरवन ठाकुर, सिकंदर मेहरा, बिरेंदर, समीर अनवर, कृतिका कुमारी, प्रिया कुमारी, मौसम कुमारी, मंटू कुमार, गोपाल झा, रंभु कुमार, अब्दुल, शिल्पी कुमारी, विष्णु प्रिया, श्वेता कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र-छात्रा मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
