विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सेविका को दी गयी ट्रेनिंग

सेविकाओं का पूर्व से भरा हुआ गणना प्रपत्र डाउनलोड कर वितरित किया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | June 30, 2025 6:36 PM

सुपौल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सदर प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को सेविका एवं एलएस की शिफ्ट वार बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ज्योति गामी ने की. बैठक में सभी प्रतिभागियों को विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही निर्वाचन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को भी साझा किया गया. कार्यशाला के दौरान संबंधित सेविकाओं का पूर्व से भरा हुआ गणना प्रपत्र डाउनलोड कर वितरित किया गया. साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी सेविकाएं इन प्रपत्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार अपने पारिवारिक सदस्यों एवं पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों के बीच करेंगे. वहीं आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखेंगे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है