दो कट्टा व नशीले पदार्थ के साथ तीन युवक गिरफ्तार
सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई
राघोपुर. राघोपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की संध्या बड़ी कार्रवाई की. थाना क्षेत्र के सरहोचिया वार्ड नंबर 02 निवासी सुजीत कुमार यादव के घर से पुलिस ने छापेमारी कर 02 कट्टा, 04 ग्राम स्मैक, डिजिटल मशीन, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया. मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को राघोपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरहोचिया वार्ड नंबर 2 निवासी सुजीत कुमार यादव अवैध हथियार और स्मैक की खरीद-बिक्री करता है. सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. देर शाम छापेमारी की कार्रवाई की गई. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान सुजीत के घर पर तीन युवक मौजूद था. घर की तलाशी लेने पर पुलिस को अवैध हथियार और नशीले पदार्थ मिले. बरामदगी के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां पूछताछ के बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवकों की पहचान सरहोचिया वार्ड नंबर दो निवासी सुजीत कुमार यादव, पिपरा थाना क्षेत्र के चिलकापट्टी वार्ड नंबर एक निवासी धर्मेंद्र कुमार और लक्ष्मण कुमार के रूप में की गई. बताया कि उक्त तीनों आशीष खत्री गिरोह के सदस्य है. बताया कि छापेमारी के दौरान सुजीत के घर से लोहे का दो देशी कट्टा, 4 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तौल मशीन, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की सख्त नजर है. ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, पुअनि रामबहादुर सिंह, विकास कुमार चौधरी, पुष्पांजय कुमार, ट्विंकल प्रकाश समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
