दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल

रेफर घायलों में बैजू मरिक और बुधन मुखिया शामिल हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | December 2, 2025 7:12 PM

वीरपुर. वीरपुर-भीमनगर बार्डर रोड पर मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे दो बाइकों में टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायलों की पहचान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी बुधन कुमार, वार्ड संख्या 1 निवासी बिरजू कुमार और नेपाल सप्तरी जिला के हनुमाननगर निवासी बैजू मरिक के रूप में की गई है. डॉ सुशील कुमार ने कहा कि घायल अवस्था में लाए गए तीन लोगों मे से दो लोगों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेफर कर दिया गया है. रेफर घायलों में बैजू मरिक और बुधन मुखिया शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है