जनता दरबार में भूमि विवाद के तीन मामलों का हुआ निष्पादन
थाना परिसर में शनिवार को राजस्व कर्मचारी अजय कुमार और रघु कुमार के साथ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया.
त्रिवेणीगंज. थाना परिसर में शनिवार को राजस्व कर्मचारी अजय कुमार और रघु कुमार के साथ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया. इसका उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनना और उन्हें त्वरित समाधान प्रदान करना था. इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भूमि विवाद संबंधी कुल 19 मामले प्रस्तुत किए गए. इनमें से एक नया मामला और 18 पुराने मामले शामिल थे. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तीन पुराने मामले का निष्पादन कर दिया गया है. शेष मामलों पर भी जल्द ही निबटारा किया जाएगा. जनता दरबार में दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अवलोकन और उनकी दलीलों को सुनने के बाद फैसले लिए गए. थानाध्यक्ष ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य विवादों का न्यायसंगत और त्वरित समाधान करना है, ताकि लोगों को लंबित मामलों से राहत मिल सके और सामाजिक शांति बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
