शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जले

अगलगी में लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गए

By RAJEEV KUMAR JHA | December 2, 2025 5:59 PM

कटैया निर्मली. निर्मली पंचायत के हटवरिया वार्ड नंबर 8 में मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग में तीन घर जल गए. अगलगी में लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गए. पीड़ित गृहस्वामी कामेश्वर मंडल और भुवनेश्वर मंडल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इसमें कामेश्वर मंडल के दो घर सहित 150 बोरा धान सहित सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गए. वहीं भुवनेश्वर मंडल का एक घर सहित घर में रखा धान, गेहूं, चावल सहित सभी उपयोगी सामान जलकर नष्ट हो गए. बताया कि इस अगलगी की घटना में लाखों रुपए की क्षति हुई है. बाद में लोगों ने आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी सीओ उमा कुमारी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा को दी गई. सीओ ने बताया कि हटवरिया में अगलगी की जानकारी मिली है. कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन किया जाएगा. पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है