एक ही रात तीन स्थानों पर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, हजारों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
नकदी सहित लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का सामान गायब था
राघोपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि एक ही रात में चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर धावा बोलकर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं लोग पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पहली वारदात नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 09 स्थित एक चाय-पान की दुकान में घटी. जहां पीड़ित दुकानदार वार्ड नंबर 13 निवासी रोहित कुमार ने बताया कि वह रविवार रात लगभग 09 बजे रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब पड़ोस के दुकानदार ने उन्हें चोरी की सूचना दी, तो वे तुरंत दुकान पहुंचे. वहां जाकर देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखा गैस सिलिंडर, फ्रिज, नकदी सहित लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का सामान गायब था. बताया कि इसके बाद उन्होंने तुरंत राघोपुर थाना और डायल 112 पर सूचना दी. लेकिन पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने में लगभग डेढ़ से दो घंटे लग गए. पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. दूसरी वारदात उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसरमा में हुई. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी के अनुसार, शनिवार को विद्यालय बंद होने के बाद जब वे सोमवार सुबह विद्यालय पहुंची तो पाया कि चापाकल वाले कमरे का ताला टूटा हुआ है. इसी कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 भी संचालित होता है. चोर मोटर, चापाकल, सीलिंग फैन, ट्यूबवेल पाइप, वाशबेसिन सहित विद्यालय की अन्य वस्तुएं चुरा ले गए. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र से 02 क्विंटल चावल, 25 किलो दाल, 4 किलो मूंगफली, 4 किलो चना, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, एक छोटा ड्रम, रजिस्टर आदि भी चोरी कर ली गई. तीसरी वारदात किसान चौक स्थित एक दुकान में सेंधमारी की है. जहां खरीद बिक्री करने वाले एक दुकानदार की दुकान का चदरा काटकर चोरों ने हजारों रुपये मूल्य का सामान उड़ा लिया. पीड़ित दुकानदार ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दुकानदारों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
