घर का ताला तोड़ कर एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी

थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

By RAJEEV KUMAR JHA | April 30, 2025 6:25 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 07 में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के संबंध में पीड़ित रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात में सभी लोग खाना खाकर बगल के कमरे में सो गया और एक कमरे में ताला लगा दिया गया था. रात में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गये और घर में गोदरेज का ताला तोड़कर 21 हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी, सोना की गले का चकती, चांदी का हसुली सहित अन्य सामान चोरी कर घर में रखे कपड़ा को बाहर में फेंक दिया गया. सुबह में नींद खुली तो देखा कि घर का दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 01 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. घटना को लेकर घटना की सूचना भपटियाही थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की घटना की जांच की. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है