ई-रिक्शा शो रूम से नकदी सहित ढाई लाख का सामान चोरी

थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी

By RAJEEV KUMAR JHA | April 30, 2025 7:17 PM

राघोपुर. थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी में एनएच 27 किनारे अवस्थित एक ई-रिक्शा शोरूम में मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवाल को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने दुकान में रखे करीब ढाई लाख रुपये का सामान और नकदी की चोरी कर लिया. जानकारी देते दुकान संचालक थाना क्षेत्र के दीवानगंज वार्ड नंबर 02 निवासी अभिनंदन चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि वे अपना दुकान बंद कर घर चले गए थे. बुधवार की सुबह उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिया गया कि उनके दुकान में चोरी हो गई है. इसके बाद जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि चोरों ने दुकान की दीवाल को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया कि चोरों ने ई रिक्शा का 12 पीस बैटरी, 4 पीस मोटर, 6 पीस चार्जर, 3 पीस कंट्रोलर, एक कंप्यूर सिस्टम, एक कार्टून स्पेयर पार्ट्स व गल्ला में रखा हुआ 50 हजार रुपये नकदी का चोरी कर लिया. बताया कि चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. बताया कि इसके बाद घटना की सूचना 112 व राघोपुर पुलिस को भी दी गई. मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है