नप व यातायात पुलिस की कार्रवाई से स्वच्छ व सुंदर सुपौल की परिकल्पना होने लगा साकार
फुटपाथी दुकानदारों की बढ़ी समस्या
सुपौल. स्वच्छ व सुंदर सुपौल की परिकल्पना अब साकार होता दिख रहा है. सुव्यवस्थित शहर में रोड़ा बन रहे अतिक्रमणकारियों पर अब कड़ी कार्रवाई तेज हो गयी है. लगातार दो दिनों से शहर में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इतना ही नहीं शहर में सड़क किनारे यत्र-तत्र बाइक व वाहन खड़ी करने वालों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जा रही है. जिस कारण वाहन चालक अब सड़क किनारे वाहन खड़ी करने से डर रहे हैं. फुटपाथी दुकानदारों की बढ़ी समस्या अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध किये जा रहे कार्रवाई के बाद फुटपाथ पर रोजी रोजगार के लिए दुकान सजाने वाले दुकानदारों की समस्या बढ़ गयी है. फुटपाथ पर चप्पल सीलने वाले व सिंदूर बिंदी बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि साहब दो दिन से बहुत तकलीफ में हैं. प्रशासन के डर से फुटपाथ पर दुकान नहीं लगा रहे हैं. उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह शहर में दुकान लेकर अपनी दुकान खोले. यदि यही हालात रहा तो उनलोगों के सामने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जायेगा. दो दिन में 33 ई रिक्शा जब्त : डीएसपी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में यातायात नियमों के पालन के लिए यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गयी है. जिनके द्वारा बिना नंबर व नाबालिग ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. पहले दिन 17 ई रिक्शा को जब्त किया गया. वहीं दूसरे दिन 16 ई रिक्शा को जब्त किया गया. सोमवार को 01 लाख 04 हजार व मंगलवार को 01 लाख 09 रूपये का चालान काटा गया है. यातायात के नियमों का पालन के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. कमलेश कुमार, यातायात डीएसपी शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगा. कहा कि जो लोग भी अतिक्रमण के दायरे में आयेगा. उनके खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक दुकानदार से 700 रूपये का चालान काटा गया है. -अरविंद सिंह, ईओ नगर परिषद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
