नाव हादसा : पीड़ित परिजनों को मंत्री ने दिया चार-चार लाख रुपये का चेक

जहां नाव हादसे में मौत की शिकार हुई महिलाओं के परिजनों से भेंटकर घटना पर दुख जताया.

By RAJEEV KUMAR JHA | September 29, 2025 6:54 PM

– पीड़ित परिजनों को सहयोग के रूप में मंत्री द्वारा दिया गया 50-50 हजार रुपया छातापुर स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु रविवार को क्षेत्रीय भ्रमण पर रहे. प्रखंड के माधोपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित महादलित बस्ती में अजय सरदार के घर पहुंचे. जहां उन्होंने पानी भरे गड्ढे में डूबने से अजय के सात वर्षीय पुत्र आर्यन की असामयिक हुई मौत पर दुख जताया. मंत्री ने शोक व्यक्त करते परिजनों को निजी स्तर से 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी. साथ ही सरकार की ओर चार लाख रूपए अनुग्रह राशि दिलाने का भरोसा दिलाया. इस बावत उन्होंने मौके पर मौजूद सीओ राकेश कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिया. जिसके बाद मंत्री श्री बबलु डहरिया पंचायत के चकला गांव पहुंचे. जहां नाव हादसे में मौत की शिकार हुई महिलाओं के परिजनों से भेंटकर घटना पर दुख जताया. पांच मृतकों में एक ही परिवार के तीन महिलाए शामिल थी. तीनों के आश्रितों को चार चार लाख रूपए का चेक राशि प्रदान किया. जबकि मृतकों में शामिल अररिया जिले की एक महिला के आश्रितों को उन्हीं के जिले में अनुग्रह राशि मिलने के प्रति आश्वस्त किया. इस दौरान मंत्री ने नाव हादसे के बाद नदी में महिलाओ को बचाने अथवा शव के खोजबीन में सहयोग करने वाले स्थानीय तैराकों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. मंत्री ने बताया कि मृतका सभी पांच महिलाओ के आश्रितों को चार चार लाख की अनुग्रह राशि दे दी गई. उन्होने निजी स्तर से सभी परिवारों को 50-50 हजार रूपए का आर्थिक मदद किया है. कई चापाकल भी लगवाये गये. कहा कि बिहार सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. इसके बाद मंत्री चुन्नी पंचायत निवासी शोकाकुल राजा सिंह बब्बु के घर पहुंचे और उनके पिता के संपीडन कार्यक्रम में शामिल हुए. भ्रमण के क्रम में मंत्री श्री बबलु महद्दीपुर बाजार एवं डहरिया स्थित दुर्गामंदिर पहुंचे और देवी दुर्गाजी की प्रतिमा का दर्शन कर इलाके वासियों को नवरात्रा की शुभकामनाएं दी. मौके शालीग्राम पांडेय, पवन हजारी, गौरीशंकर भगत, सुरज चंद्र प्रकाश, सुशील कर्ण, प्रशांत उर्फ काली झा, भोगानंद राजा, सतीश साह, रमेश मुखीया, चंद्रदेव पासवान, जीवछ सिंह, जगदीश दास, मोती अहमद, अरविंद शर्मा मदन श्रीवास्तव, पंकज यादव, मनोज मंडल, भूपेंद्र यादव, मंजर खान, गायत्री देवी मुख्य रूप से थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है