जख्मी या गंभीर रोग से पीड़ित लोगों की प्राण रक्षा करना इमरजेंसी केयर का मुख्य उद्देश्य

ऐसे लोगों का पहले तत्काल रूप से प्राथमिक उपचार कर उसे सामान्य किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 6:11 PM

छातापुर प्रखंड के उधमपुर पंचायत स्थित भागवतपुर में सोमवार को प्राथमिक उपचार संस्थान इमरजेंसी केयर का शुभारंभ किया गया. मौलाना कारी हसीब साहब के द्वारा दुआ के बाद वयोवृद्धा अहमदी खान ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. मौके पर इलाके के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व ग्रामीण मौजूद थे. इमरजेंसी केयर के व्यवस्थापक गुड्डू खान ने बताया कि आपातकालीन या घटना दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों की तत्क्षण सुधि ली जायेगी. जख्मी या गंभीर रोग से पीड़ित लोगों की प्राण रक्षा करना इमरजेंसी केयर का उद्देश्य है. यहां आने वाले ऐसे लोगों का पहले तत्काल रूप से प्राथमिक उपचार कर उसे सामान्य किया जायेगा. फिर बेहतर इलाज के लिए उसे उच्च चिकित्सीय संस्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि तत्काल उपचार के अभाव में लोगों की जान चली जाती है. यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध कराई जायेगी. बताया कि मरीज के घाव या जख्म की जीवाणु रहित ड्रेसिंग, ऑक्सीजन एवं इमरजेंसी कीट की भी उपलब्धता रहेगी. मौके पर हाजी शब्बीर खान, समील उर्फ बबलू खान, रहमत अली, विस्मिल्ला अंसारी, मो अलिशेर, ग्रामीण चिकित्सक योगेंद्र बहरदार, जमील खान, रवींद्र यादव, नुर खान, निजाम आलम, अफरोज उर्फ लड्डन खान, हिरा खान, समशाद खान, एकलाख खान, सोनू कुमार यादव, मोसरीना खातून, मदनलाल दास, रफिक खान, मो अजीम मुख्य रूप से थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है