किसान गोष्ठी में उचित मूल्य पर खाद, बीज व कीटनाशक दवा उपलब्ध कराने की मांग
किसानों को अधिक दामों पर खाद, बीज और कीटनाशक दवा दिया जा रहा है
सरायगढ़. शोभा भवन सरायगढ़ में गुरुवार को किसान उत्पादक संगठन को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन समाजसेवी संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. किसान गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर पूर्व जिला परिषद सदस्य महादेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव पंडित, समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद यादव, जीवछ मंडल, उपेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. किसान गोष्ठी कार्यक्रम में किसानों का कहना था कि किसानों को उचित दाम पर खाद, बीज और कीटनाशक दवा नहीं मिल रहा है. किसानों को अधिक दामों पर खाद, बीज और कीटनाशक दवा दिया जा रहा है. बढ़ते दामों को लेकर किसानों ने इसका विरोध किया. किसान गोष्ठी कार्यक्रम में खाद और बीज के बढ़े दामों की जानकारी साझा किया गया. वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया. किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गयी. किसान गोष्ठी कार्यक्रम में किसान उत्पादक संगठन (सहकारी समिति )के गठन पर भी विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया. किसान गोष्ठी कार्यक्रम में बिहार राज्य फसल सहायता योजना, कृषि इनपुट सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, बीज ग्राम योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई. किसान गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने किसानों की समस्या को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को किसानों की समस्या से अवगत कराने की बात कही गई. गोष्ठी में किसान उपेंद्र प्रसाद यादव, दीपक कुमार यादव, शशि भूषण कुमार, प्रमोद यादव, जयनारायण यादव, नवीन कुमार, राजकुमार यादव, अमरेंद्र यादव, मो इरशाद, संतोष कुमार, रतन रमन, संजीव यादव, संतोष कुमार, नवीन कुमार, मखन शाह, अरुण यादव सहित बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
