भाजपा कार्यालय में मनायी गयी पूर्व पीएम की जयंती

सदर अस्पताल में मरीजों के बीच किया गया फल वितरण

By RAJEEV KUMAR JHA | December 25, 2025 6:49 PM

– सदर अस्पताल में मरीजों के बीच किया गया फल वितरण सुपौल. देश रत्न, महान कवि एवं सरल-सहज सौम्य व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने की. इस अवसर पर अटल जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में जाकर मरीजों के बीच फल का वितरण किया. इस दौरान उपस्थित नेताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और मानवीय मूल्यों को समर्पित रहा. उनका विचार और कृतित्व आज भी देशवासियों को प्रेरणा देता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील कवि, कुशल वक्ता और सर्वमान्य नेता थे. उन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव, दिलीप सिंह, सरोज झा, सुशील चौधरी, रणधीर ठाकुर, विनीता देवी, अर्चना मेहता, सरिता मिश्रा, बलराम कामत, गौरीशंकर मंडल, मनोज पाठक, राहुल झा, महेश देव, प्रकाश झा, पवन अग्रवाल, मो जहीर, विमलेंदु ठाकुर, सीमा कुशवाहा, श्याम पौद्दार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है