शराब के साथ एक महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
तीनों शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया
सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात में दो जगहों से विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी और देसी नेपाली 338 बोतल शराब के साथ चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लालगंज पंचायत के वार्ड 6 में मनीष कुमार के फूस व टिना के बने घर और पुआल में छिपाकर रखे हुए विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के 83 बोतल अंग्रेजी शराब और 200 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मौके से शराब तस्कर मनीष कुमार और पड़ोस के शराब तस्कर आशीष कुमार और उसका पत्नी फूल कुमारी देवी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. तीनों शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया. 55 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार वहीं पिपराखुर्द पंचायत वार्ड 5 में शराब तस्कर रोशन कुमार के घर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में शराब तस्कर रोशन कुमार के आंगन एवं भूसा के घर में छुपा कर रखा हुआ 55 बोतल विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मौके से शराब तस्कर रोशन कुमार को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया. शराब तस्कर रोशन कुमार को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार, एसआई दिग्यासु, बलदेव राम, पीटीसी विकास कुमार सहित महिला और पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
