तुलसी पूजन व टीएलएम मेले में बच्चों का दिखा उत्साह

इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 25, 2025 6:57 PM

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर 07 स्थित हंसवाहिनी विद्यासागर विद्यालय परिसर में शनिवार को तुलसी पूजन एवं टीएलएम मेले का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तुलसी पूजन से की गई. छात्रों ने तुलसी पौधे के धार्मिक, सांस्कृतिक और औषधीय महत्व के बारे में जानकारी प्रस्तुत की. इसके साथ ही टीएलएम मेले में बच्चों द्वारा तैयार किए गए शिक्षण सामग्री, चार्ट, मॉडल और रचनात्मक प्रदर्शनों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. विद्यालय के निदेशक गौतम नागमणि ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बच्चों को नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन, स्वच्छता, प्रकृति से जुड़ाव और सकारात्मक सोच अपनाने जैसे कई अहम टिप्स दिए. निदेशक ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की रचनात्मक क्षमता विकसित होती है. उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सराहना पत्र देकर सम्मानित किया गया. पूरे आयोजन में विद्यालय का माहौल उत्सवपूर्ण और प्रेरणादायक बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है