जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड पटना के शुभारंभ का किया गया लाइव प्रसारण
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड पटना के शुभारंभ पर लाइव प्रसारण किया गया.
प्रतापगंज. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड पटना के शुभारंभ पर लाइव प्रसारण किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने की. कार्यक्रम में जीविका के पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे. नरेंद्र मोदी ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे महिला उत्थान की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद व कांग्रेस से उनकी माता को अभद्र गाली दी गयी. जो देश की मां का अपमान है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने लाइव प्रसारण के दौरान कहा कि बिहार के 38 जिला 534 प्रखंड मुख्यालय तथा 1680 संकुल स्तर पर लाइव प्रसारण कार्यक्रम किया गया है. राज्य सरकार द्वारा कई निर्णय लिये गये. महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना शुरू की गयी है. जिसका नाम मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना रखा गया है. इस योजना के तहत सभी परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जायेगी. आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार की राशि प्रथम किस्त में रूप में दी जायेगी. इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जायेगी. सितंबर 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि हस्तांतरण प्रारंभ कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
