सामाजिक एकता व आपसी भाईचारे को मजबूत करता है मेला : प्रकाश

प्रखंड क्षेत्र की फिंगलास पंचायत अंतर्गत परसरमा वार्ड छह में रविवार की रात जीमूतवाहन मेले के शुभ अवसर पर भक्ति संगीत जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | September 15, 2025 7:47 PM

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र की फिंगलास पंचायत अंतर्गत परसरमा वार्ड छह में रविवार की रात जीमूतवाहन मेले के शुभ अवसर पर भक्ति संगीत जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फिंगलास पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार यादव ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राघोपुर प्रखंड के बीडीओ ओमप्रकाश व सीओ रेशमी प्रिया उपस्थित रही. उक्त अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस दौरान मिथिला परंपरा के अनुसार सभी अतिथियों का माला और शॉल से सम्मान किया गया. इसके बाद आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम के दौरान भक्ति संगीत की मधुर धुनों पर श्रद्धालु देर रात तक भावविभोर होते रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते मुखिया प्रकाश कुमार यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जीमूतवाहन मेला पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. यह मेला हमारी आस्था, संस्कृति और परंपरा से जुड़ा हुआ है. इसी कड़ी में भक्ति संगीत जागरण का आयोजन किया गया ताकि समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण का प्रसार हो. उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है. मेले के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु मौजूद रहे. मौके पर ओमप्रकाश यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश कुमार, कृष्ण कुमार यादव, सिंटू यादव, सिकंदर यादव, महंती यादव, राजेश कुमार, केशव कुमार, नीरज चौधरी, सुभाष चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है