वोट चोरी का आरोप बिहार की जनता का अपमान : रामनाथ ठाकुर
राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान से लिया जाता है सुपौल जिले का नाम : बबलू
– राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान से लिया जाता है सुपौल जिले का नाम : बबलू – विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, नेताओं ने भरी हुंकार कटैया-निर्मली पिपरा प्रखंड क्षेत्र के भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने किया. सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू, जदयू प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ, हम की प्रदेश नेता रेखा गुप्ता, लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडे, पूर्व मंत्री अशोक राम, पूर्व उप सभापति हारुन रशीद सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर कुछ लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चोरी के वोट से सत्ता में हैं. यह बिहार की जनता का अपमान है. 2025 के चुनाव में जनता इसका बदला लेगी और 225 सीट जीतकर फिर से एनडीए सरकार बनेगी. कहा कि बिहार की जनता सब जानती है. गलत प्रचार-प्रसार कर उन्हें भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से किसी वैध व्यक्ति का नाम नहीं कट रहा है. लेकिन जनता को भ्रमित करने के लिए महागठबंधन के नेता पसीना बहा रहे हैं. पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिनके माता-पिता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रहे, वे लोग नौवीं तक पास नहीं कर पाए, वे बिहार में शिक्षा और विकास की बात करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादों को पूरा कर दिखाया है. कहा कि आज सुपौल जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान से लिया जा रहा है. ललन सर्राफ ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को आरक्षण देने का काम मुख्यमंत्री ने किया. पंचायत से जिला परिषद तक महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं. डबल इंजन सरकार ने विकास की रफ्तार तेज की है. हम की नेता रेखा गुप्ता ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य से जुड़ा है. जनता को विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाली है. लोजपा-रा नेता हुलास पांडे ने कहा कि दिवंगत रामविलास पासवान ने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया. आज भी करोड़ों लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. चिराग पासवान का बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन राज्य के विकास का आधार है. पूर्व मंत्री अशोक राम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 की गई. 125 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है. एनडीए सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. पूर्व उप सभापति हारुन रशीद ने कहा कि विकास के मामले में नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है. आने वाले दिनों में एनडीए सरकार एक करोड़ युवाओं को रोजगार देगी. कार्यक्रम में मौजूद नेताओं का स्वागत फूल-माला, शॉल और बुके देकर किया गया. सम्मेलन में पूर्व विधायक लखन ठाकुर, उदय गोइत, कार्यक्रम प्रभारी मनीष कुमार यादव, संगठन प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी सीताराम मंडल, राघवेंद्र झा राघव, युगल किशोर अग्रवाल, अमर कुमार चौधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष गौतम कुमार शेखर, जगदीश यादव, गुंजन सिंह, कलानंद झा, प्रमोद कुमार मंडल, ओम प्रकाश यादव, प्रियंका कुमारी, रालोम के जिलाध्यक्ष धर्मपाल मेहता, हम के जिलाध्यक्ष चक्रधर ऋषिदेव, अजय अजनवी, उपेंद्र मंडल, दिलीप यादव, अंजनी झा, ओम प्रकाश कुमार, मुन्ना सिंह, दिलीप सिंह, मनोज पाठक सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. पिपरा में खुला मेडिकल कॉलेज स्थानीय विधायक रामविलास कामत ने कहा कि एनडीए का मतलब विकास होता है. पिपरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षो में मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन, आवासीय विद्यालय सहित कई महत्वपूर्ण विकास के कार्य किये गये हैं. विपक्ष विकास के कार्य को देख हतोत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनता का आर्शिवाद मिला तो शेष बचे कार्य भी किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पिपरा विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार से मंजूरी मिल गयी है. अब यहां के युवाओं को रोजगार के लिए नहीं भटकना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
