पाकिस्तान परस्त आतंकियों के कायराना हमले से देश भर में उबाल : मंत्री

उन्होंने आतंकी हमले में पर्यटकों की असामयिक मौत पर दुख व्यक्त किया

By RAJEEV KUMAR JHA | April 26, 2025 6:59 PM

छातापुर. बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में शुक्रवार की रात छातापुर पहुंचे. किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री ने पहलगाम आतंकी घटना पर मुख्यालय बाजार में पत्रकारों से बात की. उन्होंने आतंकी हमले में पर्यटकों की असामयिक मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मानवता के दुश्मन बने आतंकवाद का यह सबसे विभत्स स्वरूप है. पाकिस्तान परस्त आतंकियों के इस कायराना हमले से पूरे देश में उबाल है. लगातार प्रहार का नतीजा है कि आतंकी अब जांबाज भारतीय सेना का सामना करने से खौफ खाता है. उसमें सेना का सामने करने की हिम्मत नहीं है. मोदी सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति से आतंकवाद का कमर टूटा हुआ है. अब वह निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर रहा है. बताया कि आतंकवाद एवं उसके आका अंतिम सांसे ले रहा है और उसे जड़ से खत्म करने का समय आ गया है. पहलगाम घटना के बाद आतंकवाद का सफाया होना तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है