सड़क हादसे से टेंपू चालक गंभीर रूप से घायल

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी

By RAJEEV KUMAR JHA | September 6, 2025 5:49 PM

राघोपुर. एनएच 27 पर पिपरा चौक के समीप हुए सड़क हादसे में एक टेंपू चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा वार्ड नंबर 07 निवासी सुशील मंडल (30 वर्ष) अपने टेंपू से भपटियाही से सिमराही की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने टेंपू को टक्कर मार दी. हादसे में टेंपू चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास भी सक्रिय हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है