profilePicture

दूसरे लीग मैच में सुपौल को सिमरी बख्तियारपुर ने हराया

सिमरी बख्तियारपुर के एजाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 5:50 PM
an image

करजाईन. मध्य विद्यालय करजाईन मैदान पर आयोजित कोशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में सुपौल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गयी. जवाब में खेलने उतरी सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया लिया. सिमरी बख्तियारपुर के एजाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया. एजाज ने 04 ओवर में 15 देकर 05 विकेट लिए. मैच में अंपायर सुजात अली एवं अभिषेक कुमार तथा स्कोरर ऋषभ शर्मा व प्रशांत सिंह थे. इस मौके पर प्रमुख फिदा हुसैन, केसीसी के अध्यक्ष मनोज गुरुमैता उर्फ मन्ना, सचिव सह उपप्रमुख शंकर गुरुमैता, कोषाध्यक्ष जोगी साह, केसीसी करजाईन के कप्तान अभिनव मेहता, गणेश गुरुमैता, सूरज राण, संजय शर्मा सहित क्रिकेटप्रेमी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version