Video: बिहार के स्कूल में शिक्षक की पिटाई CCTV में कैद, क्लास में भी पीटा फिर खींचकर ले गए बाहर

Video: बिहार के सुपौल में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को क्लास के अंदर ही बुरी तरह पीटा गया. टीचर को क्लास से खींचकर बाहर लेकर कुछ लोग गए और बाहर भी पीटा. वीडियो वायरल हुआ है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 6, 2025 5:09 PM

Bihar Viral Video: सुपौल में एक प्राइवेट स्कूल के निदेशक को क्लास में बच्चों के सामने ही बुरी तरह पीटा गया. बच्चों को पढ़ा रहे पीड़ित शिक्षक गौतम कुमार नागमणि को कक्षा में घुसकर कुछ लोगों ने पीटा है. उसके बाद क्लास से उन्हें खींचकर बाहर ले गए. कक्षा के बाहर भी उनकी पिटाई की गयी. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. जिसका फुटेज वायरल हुआ है. निर्मली थाना में केस दर्ज कराया गया है.

वायरल हो गया वीडियो

वायरल सीसीटीवी फुटेज निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत निर्मली वार्ड संख्या-08 स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है. जिसके निदेशक पर जानलेवा हमला किया गया.4 सितंबर का यह मामला शनिवार को सामने आया है.

ALSO READ: Video: भागलपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया, युवकों ने इजराइल मुर्दाबाद के लगाए नारे

पिता, भाई और बहनाेई ने ही की पिटाई

थाना में दिए आवेदन में पीड़ित निदेशक गौतम कुमार नागमणि ने आरोप लगाया है कि कक्षा 10 के बच्चों को वो पढ़ा रहे थे, उसी समय मकान मालिक पिता समेत चार लोग अचानक क्लास में घुस आए और उनसे मारपीट शुरू कर दी. आवेदन में पीड़ित ने जिन लोगों को आरोपित बनाए हैं, वो उनके पिता-छोटा भाई, बहनोई ही हैं.

बहनोई पर चेन और पैसे छीनने के आरोप

पीड़ित ने अपने बहनोई पर सोने की चेन छीनने और पैसे छीनने का आरोप लगाया है. वहीं लोहे की छड़ से माथे और छाती पर प्रहार करने का भी आरोप लगाया है. वहीं पीड़ित शिक्षक के पिता का कहना है कि स्कूल चलाने को लेकर परिवारिक विवाद चल रहा है. वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी नहीं है. इधर, निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.