बिहार में राखी बांधने मायके जा रही महिला का रास्ते में उजड़ा सुहाग, पति की गोली मारकर हुई हत्या

Bihar News: सुपौल में सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपनी पत्नी को वह रक्षाबंधन के दिन उसके मायके लेकर जा रहा था. रास्ते में ही अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 9, 2025 9:28 PM

बिहार के सुपौल में शनिवार को अपराधियों ने मुरली पंचायत के पूर्व सरपंच शनिचर यादव और वर्तमान सरपंच बिंदा देवी के 42 वर्षीय पुत्र श्रीराम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में इस घटना को अंजाम दिया गया. कनपटी में गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. मृतक श्रीराम यादव अपनी पत्नी को रक्षाबंधन के दिन उसके मायके पहुंचाने निकला था.

पत्नी को बाइक पर लेकर जा रहा था ससुराल, रास्ते में हुई हत्या

श्रीराम यादव अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ बाइक पर सवार होकर रक्षाबंधन के दिन कोरियापट्टी गांव अपने ससुराल जा रहा था. उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगंज के पास उसकी हत्या कर दी गयी. स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल श्रीराम यादव को रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे इलाज के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया.

ALSO READ: चंदन मिश्रा हत्याकांड: गुजरात में धराए शूटर और हथियार सप्लायर, मर्डर के बाद बिहार से हुए थे फरार

इलाज के लिए ले जाने के दौरान तोड़ा दम

सुपौल में एक निजी अस्पताल में घायल श्रीराम यादव का इलाज किया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने न्यूरो हॉस्पिटल विराटनगर नेपाल रेफर कर दिया. नेपाल जाने के क्रम में रास्ते में सिमराही पास श्रीराम यादव की मौत हो गई.

एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा

घटना को लेकर एसपी शरथ आरएस, एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार अनुभवी, भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास पुलिस बल के साथ लालगंज पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. लालगंज चौक बाजार के आस पास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. अपराधियों की पहचान की जा रही है.

घटना से पहले मृतक की हुई थी बहस

मृतक के भाई जयराम यादव ने बताया कि मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी मनीष कुमार ने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है. लालगंज बाजार के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि घटना से पहले मृतक श्रीराम यादव और मनीष कुमार के बीच कहासुनी और गाली गलौज हुआ था. इसके बाद यह घटना घटी है.

सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की होगी पहचान

डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजने की कागजी प्रक्रिया कराई जा रही है. डीएसपी ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

थानाध्यक्ष बोले…

थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है. सुरक्षा के नजरिये से लालगंज बाजार और मृतक के घर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.