सीएम ने शहरी विकास के लिए सुपौल को दी 19.91 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत राज्यभर में 768 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से 1300 योजनाओं का शिलान्यास किया.

By RAJEEV KUMAR JHA | September 22, 2025 7:03 PM

24 योजनाओं का हुआ शिलान्यास

सुपौल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत राज्यभर में 768 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से 1300 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसी क्रम में जिले को भी बड़ी सौगात मिली. जिले अंतर्गत कुल 24 योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास 19.91 करोड़ रुपये की लागत से त्रिवेणीगंज की विधायक वीणा भारती द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नीतियों से शहरों का समुचित विकास सुनिश्चित हो रहा है. आगामी वर्षों में शहरी बुनियादी ढांचे, जल-निकासी व्यवस्था, सड़क एवं आवासीय सुविधाओं में व्यापक बदलाव दिखेगा. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा श्रीति कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष सुपौल राघवेन्द्र झा, त्रिवेणीगंज नगर परिषद की अध्यक्ष संगीता कुमारी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव , त्रिवेणीगंज नप उपाध्यक्ष, कार्यपालक अभियंता बुडको सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. स्थानीय लोगों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए उम्मीद जतायी कि योजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्र के विकास की रफ्तार तेज होगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है