विशेष विकास शिविर में योजनाओं के लाभ से वंचित परिवारों की सुनी गयी फरियाद

विशेष शिविर के माध्यम से 22 योजनाओं के लाभ से किया जायेगा आच्छादित

By RAJEEV KUMAR JHA | April 27, 2025 6:45 PM

– विशेष शिविर के माध्यम से 22 योजनाओं के लाभ से किया जायेगा आच्छादित छातापुर. डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को राजेश्वरी पूर्वी पंचायत स्थित सरयुग सरदार टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी के आवासीय परिसर में बिहार महादलित विकास मिशन के बैनर तले आयोजित शिविर में पहुंचे वंचित एवं योग्य दर्जनों परिवार की विभिन्न विभाग से जुड़ी फरियादें सुनी गई. साथ ही योजना लाभ के लिए आवेदन सहित आवश्यक कागजात प्राप्त कर निष्पादन की कार्यवाही शुरू की गई. शिविर प्रभारी मनरेगा पीओ कौशल राय व बीपीआरओ देश कुमार की मौजूदगी में पंचायत कर्मियों की टीम के द्वारा विशेष शिविर का संचालन किया जा रहा था. वहीं प्रखंड प्रमुख आशिया देवी खुद भी शिविर में मौजूद रहकर फरियाद सुन रही थी. प्रमुख ने बताया कि वंचित और योग्य परिवारों को 22 योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए सरकार की अच्छी पहल है. शिविर में जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बासगीत पर्चा, राशन कार्ड सहित कई योजना लाभ के लिए फरियादी पहुंचे थे. शिविर में प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, पंचायत सचिव मकसूद आलम व ऋषि रंजन, विकास मित्र मनोज राम व गणिता देवी, पीआरएस शशि कुमार, आवास सहायक सुरेंद्र कुमार चांद, कार्यपालक सहायक ओमप्रकाश, राजस्व कर्मचारी मदन कुमार आदि थे. शिविर में प्रखंड उपप्रमुख संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रभु कुमार प्रेम, सरपंच नंदकिशोर यादव, जेपी यादव भी मौजूद रहे. वहीं मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 17 स्थित शिविर में बीपीआरओ देश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, पंचायत सचिव सीताराम झा, विकास मित्र जयमाला कुमारी, राजस्व कर्मचारी मो कमरूज्जमा सहित कई कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है