अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, खाद्यान्न वितरण व अवैध गैस बिक्री पर हुई चर्चा

बैठक की अध्यक्षता प्रभारी एसडीएम सह डीसीएलआर संस्कार रंजन ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | April 30, 2025 7:08 PM

त्रिवेणीगंज. अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी एसडीएम सह डीसीएलआर संस्कार रंजन ने की. बैठक में जनवितरण प्रणाली, मापतौल जांच, बिजली आपूर्ति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रभारी एसडीएम ने आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करें. साथ ही मापतौल विभाग को सभी दुकानों में बाट और वजन उपकरणों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान एमओ त्रिवेणीगंज ने जानकारी दी कि अप्रैल माह में 93.45 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया गया है. त्रिवेणीगंज के आठ गैस गोदामों में से एक की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट जल्द समर्पित की जाएगी. वहीं, छातापुर एमओ ने बताया कि वहां 93.7 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण हुआ है और सात में से दो गैस गोदामों की जांच पूरी हो चुकी है, शेष की प्रक्रिया जारी है. सदस्य शालिग्राम पांडेय ने जांच रिपोर्ट की प्रतियां समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही छातापुर के कनीय विद्युत अभियंता की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी भी जताई गई. व्यापार संघ के अध्यक्ष भूमनेश्वरी साह ने गैस की अवैध मार्केटिंग और ऊंचे दाम पर बिक्री का मुद्दा उठाया. कमाल खान ने सुझाव दिया कि खाद्यान्न वितरण के समय पदाधिकारी स्वयं दुकानों की जांच करें. सदस्यों ने दुकानों में एक्सपायरी सामान की बिक्री और मूल्य सूची के अभाव पर भी चिंता जताई. इन शिकायतों के जवाब में प्रभारी एसडीएम ने त्रिवेणीगंज और छातापुर के आपूर्ति पदाधिकारियों को किराना और मिठाई दुकानों की जांच का निर्देश दिया. कृषि फीडर की स्थिति पर जवाब देते हुए जेई राकेश कुमार ने बताया कि कार्य प्रगति पर है और मक्का की फसल कटने के बाद गति और बढ़ेगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख काजल देवी, छातापुर प्रमुख आशिया देवी, जिला परिषद सदस्य सोनम रानी, मापतौल निरीक्षक अनिल चौधरी, भूमनेश्वरी साह, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, ब्रह्मानंद दीक्षित, डीके यादव, विजय कुमार, मनोज कुमार, गंगेश झा, जयकृष्ण यादव, अरुण यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है