अनुशासन, टीम भावना व आत्मविश्वास को विकसित करता है खेल: डीएम

खेल प्रतियोगिता अंडर 16 बालिका वर्ग में रंजना को मिला प्रथम स्थान

By RAJEEV KUMAR JHA | August 29, 2025 7:15 PM

– स्टेडियम परिसर में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ – खेल प्रतियोगिता अंडर 16 बालिका वर्ग में रंजना को मिला प्रथम स्थान सुपौल. राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर आउटडोर स्टेडियम परिसर में तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम व शारीरिक फिटनेस गतिविधि प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम सावन कुमार ने दीप प्रज्वलन एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्ता सचिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी एवं मुकेश कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के प्रथम दिन दो किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. अंडर-16 बालिका वर्ग में रंजना कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि ज्योति कुमारी द्वितीय और भारती कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर-16 बालक वर्ग में ललित मुखिया (यूएमएस परसरमा) प्रथम, नंदन कुमार ( 2 हाई स्कूल सुखपुर) द्वितीय एवं दिलखुश कुमार (मध्य विद्यालय परसरमा) तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-14 बालक वर्ग में राहुल कुमार (मध्य विद्यालय गौरवगढ़) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सौरभ कुमार (मध्य विद्यालय खरैल पुनर्वास) दूसरे और रवि कुमार (मध्य विद्यालय गौरवगढ़) तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-14 बालिका वर्ग में संतोषी कुमारी (मध्य विद्यालय गौरवगढ़) प्रथम, पार्वती कुमारी (मध्य विद्यालय खरैल पुनर्वास) द्वितीय एवं कामिनी कुमारी (मध्य विद्यालय परसरमा) तृतीय स्थान पर रही. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित करते है. आगामी दो दिनों तक विभिन्न खेल एवं फिटनेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है