थाने पहुंचे एसपी, कर्मियों में मचा रहा हड़कंप

अगली बार आयेंगे तो कामकाज का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी जायेगी.

By RAJEEV KUMAR JHA | June 30, 2025 7:16 PM

छातापुर एसपी आर एस सरथ सोमवार को छातापुर थाना पहुंचे. थाना पर कुछ मिनट तक रूके एसपी ने स्टेशन डायरी का बारिकी से अवलोकन किया. तत्पश्चात मौके पर मौजूद एएसएचओ मो साहिद एवं पुअनि संदीप कुमार से आवश्यक पूछताछ की. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में हडकंप मचा रहा. अन्य दिनों के इतर थाना कार्यालय एवं परिसर में सब कुछ व्यवस्थित नजर आ रहा था. एसपी ने बताया कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर डीएम के साथ मीटिंग के लिए छातापुर आये थे. अगली बार आयेंगे तो कामकाज का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है