नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी नियोर के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर 18 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

By RAJEEV KUMAR JHA | September 2, 2025 7:16 PM

कुनौली. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी नियोर के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर 18 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि इंडो-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 229 के पास से प्रतिबंधित सामानों की तस्करी होने वाली है. सूचना मिलते ही टीम का गठन कर जवानों को चिह्नित स्थान पर भेजा गया. वहां पहुंचने पर जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर कुछ सामान लाद कर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही जवानों ने जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली तो बोरा में 18 लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ. जवानों ने मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को अंध्रामठ थाना को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है