दुकान मालिक ने कर्मी को पेट में मारा चाकू, गंभीर अवस्था में रेफर
दुकानदार मेराज खान ने अपने कर्मी रोशन झा के घर में घुसकर उसके पेट में चाकू घोंप दिया
वीरपुर. नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत बसमतिया बाजार में गुरुवार की रात अपने छह महीने के बकाया वेतन को लेकर दुकानदार और कर्मी के बीच विवाद हिंसक हो गया. दुकानदार मेराज खान ने अपने कर्मी रोशन झा के घर में घुसकर उसके पेट में चाकू घोंप दिया. घायल रोशन झा को आनन-फानन में वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ प्रीतम की देखरेख में घायल व्यक्ति का प्राथमिकी उपचार किया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. रौशन झा के परिजनों ने बताया कि रौशन पिछले 2 साल से मेराज खान की किराना दुकान में काम करता था. मेराज ने बीते 6 महीने का वेतन नही दिया था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच पिछले चार दिनों से विवाद चल रहा था. इस दौरान मारपीट भी हुई, जिसे लोगों ने बीच-बचाव कर शांत कराया था. वहीं बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
