मूसलाधार बारिश से कई सड़कें ध्वस्त, आवागमन बाधित
छातापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित सरदार टोला के समीप पक्की सड़क पानी के दबाब में टूट गई.
– हाल छातापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का – कई लोगों के घरों में घूसा बारिश का पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी छातापुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार शाम से हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाका पानी से घिर गया है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. प्रवाहित नदियां उफान पर रहने से विभिन्न इलाकों में सड़क संपर्क टूट जाने के बाद आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं जलजमाव की स्थिती बन जाने से दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर गया है, बारिश थम जाने के बाद पानी से जगह-जगह पर हुई तबाही के मंजर दिखने लगे हैं. सोमवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार ने ग्वालपाड़ा, परियाही के अलावा कई पंचायतों में जाकर हालात का जायजा लिया और राहत व बचाव कार्य में जुट गये. आवश्यक्ता के अनुसार कुछ जगहों पर नाव उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है. उधर, छातापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित सरदार टोला के समीप पक्की सड़क पानी के दबाब में टूट गई. सड़क संपर्क बाधित होने से लोगों के समक्ष आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई. वहीं वार्ड संख्या आठ एवं नौ के लोग भी प्रभावित हैं. मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने प्रभावित वार्डों का दौरा किया और राहत व बचाव कार्य में जुट गए. जानकारी अनुसार चुन्नी स्थित चांदनी चौक से गिरिधरपट्टी जाने वाली पक्की सड़क, चुन्नी से हसनपुर जाने वाली पक्की सड़क टूट गई. ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या चार एवं सात में जमा पानी की निकासी नहीं होने से दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर गया और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. हालांकि बीडीओ एवं सीओ ने मौके पर पहुंचकर जल निकासी का प्रबंध कराया, जिसके बाद लोगों को राहत मिली. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन सड़कों को नुकसान पहुंचा है और आवागमन बाधित है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है. उधर, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रभावित जगहों पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया गया है. नाव सहित अन्य जरूरतों को पूरा करने की दिशा में पहल की जा रही है. क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए सूची बनाकर आरडब्लूडी को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
