गणेश महोत्सव पर सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ
गणेश महोत्सव के अवसर पर बप्पा पूजा सेवा समिति के बैनर तले सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित गांधी पार्क में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार को धूमधाम से किया गया
त्रिवेणीगंज गणेश महोत्सव के अवसर पर बप्पा पूजा सेवा समिति के बैनर तले सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित गांधी पार्क में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार को धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव, वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत, व्यापार संघ अध्यक्ष भूमनेश्वरी साह, उमा गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, रीना दास सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान वृंदावन (उत्तरप्रदेश) से पधारी कथावाचिका दीदी राधा किशोरी जी को फूल-माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कथा के पहले दिन दीदी राधा किशोरी जी ने श्रीमद्भागवत महिमा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से पापों से मुक्ति मिलती है और जिस स्थान पर कथा होती है, वहां भगवान स्वयं विराजमान होते हैं. भगवान के नाम का जाप सभी विपत्तियों का नाश करता है. इस संसार में भागवत कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है. मनुष्य का जन्म तभी सार्थक होता है जब वह अच्छे कर्मों से समाज का कल्याण करें. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत सभी वेदों का सार है. इसे सुनने से मनुष्य जीवन के उद्देश्य और दिशा का बोध होता है तथा जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलती है. जहां भी भागवत कथा होती है, वहां की नकारात्मकता मिटकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कथा श्रवण के लिए सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. महिलाएं और पुरुष भक्त संगीतमय भजनों की प्रस्तुति पर झूमते नजर आए. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सचिव मनीष सिंह, उपाध्यक्ष रामोतार साह, उपसचिव पवन गुप्ता, रीना दास समेत समिति के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
