नहर किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

पिपरा थाना क्षेत्र की रामनगर पंचायत स्थित कोशली पट्टी वार्ड नंबर 3 में नहर किनारे एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया.

By RAUSHAN BHAGAT | December 22, 2025 7:53 PM

कटैया-निर्मली (सुपौल). पिपरा थाना क्षेत्र की रामनगर पंचायत स्थित कोशली पट्टी वार्ड नंबर 3 में नहर किनारे एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया. जानकारी अनुसार, सोमवार को 4 बजे खेत से मवेशी चरा कर दहा से कोशली पट्टी जाने वाली नहर से महिलाएं घर वापस आ रही थी. इसी क्रम में उनलोगों की नजर नहर किनारे शव पर पड़ी. इसके बाद हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे. इसके बाद इसकी सूचना पिपरा थाना को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पूछताछ किया, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा पहचान करने से इनकार कर दिया गया. पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि एक 30 वर्षीय युवक का अज्ञात शव बरामद हुआ है. कोई इंज्यूरी नहीं पाया गया. शव के मुंह और नाक से खून का झाग निकला हुआ है, शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है