जीविका निधि सहकारी संघ से स्वरोजगार को मिलेगा अवसर

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत की

By RAJEEV KUMAR JHA | September 2, 2025 7:19 PM

निर्मली. ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत की और 105 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी जुड़े. स्थानीय स्तर पर निर्मली प्रखंड के टीपीसी भवन में कार्यक्रम हुआ, इसमें बीडीओ आरुषि शर्मा, परियोजना प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बड़ी संख्या में शामिल हुईं जीविका दीदियों ने कहा कि इस निधि से उन्हें छोटे व्यवसाय और स्वरोजगार का अवसर मिलेगा. बीडीओ ने कहा कि यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ समाज में नई पहचान दिलाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है