स्वच्छता कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, एक को पटना में होगा धरना

, एक को पटना में होगा धरना

By RAJEEV KUMAR JHA | August 28, 2025 7:20 PM

कटैया-निर्मली पिपरा प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. यह हड़ताल स्वच्छता कर्मी संघ, सुपौल बिहार प्रदेश पटना के आव्हान पर शुरू की गई है. प्रखंड इकाई अध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि सरकार द्वारा संघ की मांगों को पूरा नहीं करने पर यह निर्णय लिया गया है. इसके तहत सभी स्वच्छता कर्मी एक सितंबर को पटना स्थित गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे. संघ ने बताया कि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिवों एवं मुखिया को लिखित आवेदन देकर सूचित कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि संघ ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर 20 अगस्त को राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक किसी भी मांग की पूर्ति नहीं की गई. इसके विरोध में 27 अगस्त से प्रखंड के सभी स्वच्छता कर्मियों ने काम बंद कर दिया है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार सहित संजीव कुमार गोस्वामी, अजय कुमार, अमल पासवान, संतोष कुमार, रघुनंदन कुमार, बनाकर मंडल, रवि रोशन झा, सूर्य नारायण दास, बलराम कुमार, अनिल कुमार, राकेश रंजन एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है