आवंटन के अभाव में सम्राट अशोक भवन बनने से पहले हुआ जर्जर

आलम यह है कि भवन का निर्माण होने से पहले ही भवन पर नये नये पौधे भी उगने लगे हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | December 3, 2025 7:21 PM

वीरपुर. नगर पंचायत कार्यालय के समीप बस स्टैंड में लगभग 1.60 करोड़ की लागत से बनने वाला सम्राट अशोक भवन राशि आवंटन के अभाव में बनने से पहले जर्जर हो गया है. आलम यह है कि भवन का निर्माण होने से पहले ही भवन पर नये नये पौधे भी उगने लगे हैं. जानकारी अनुसार बिहार सरकार के नगर विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक सम्राट अशोक भवन है. जिसे राज्य के सभी नगर पंचायत में वर्ष 2022-23 की योजना में डाल कर निर्माण कार्य शुरू भी कराया गया. निर्माण की प्रक्रिया भी 85 प्रतिशत पूरी कर ली गई है. लेकिन राशि और आवंटन के अभाव में पिछले लगभग सात महीनों से निर्माण कार्य बन्द है. जिससे निर्माणाधीन भवन पर कई पौधे भी उग गए है. बताया जा रहा है कि इस कार्य को 12 महीने के भीतर पूरा किया जाना था. पूछे जाने पर निर्माण एजेंसी के आशीष रंजन बताया कि आवंटन के अभाव में अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा है. भवन में टाइल्स, रंग रोगन और शटर का कार्य शेष है. यदि विभाग राशि आवंटित करती है तो 45 दिनों के भीतर भवन तैयार कर विभाग को सौंप दिया जाएगा. कहते हैं ईओ हालांकि पूछे जाने पर नगर पंचायत के ईओ देवर्षि रंजन ने बताया कि योजना महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण है. राशि के लिए विभाग को कई बार लिखा भी गया है. लेकिन अब तक अप्राप्त है. राशि प्राप्त होने ही संवेदक को सूचना दी जाएगी और निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है