बाबा पीठ काली धाम कर्णपुर में सहस्र चंडी यज्ञ का होगा आयोजन, तैयारी में जुटे ग्रामीण

बैठक में गुरुदेव पंडित जीवेश्वर मिश्र और नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने मौजूद रहे

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:32 PM

सुपौल. चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा पीठ काली धाम में आयोजित होने वाले सहस्र चंडी यज्ञ को लेकर गुरुवार को सदर प्रखंड के कर्णपुर दक्षिण टोल में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में गुरुदेव पंडित जीवेश्वर मिश्र और नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने मौजूद रहे. पंडित जीवेश्वर मिश्र ने इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों को यज्ञ में भाग लेने का न्योता देते हुए सभी से आग्रह किया कि वे किसी न किसी रूप में इस महान धार्मिक आयोजन में अपनी सहभागिता अवश्य दें. उन्होंने कहा कि यह यज्ञ न केवल धार्मिक परंपरा को सशक्त करेगा, बल्कि समस्त जनमानस में एकता और सद्भाव का भी संदेश देगा. कहा कि भगवती की विशेष कृपा उन पर बनी रहेगी जो किसी न किसी रूप से इस यज्ञ में अपनी सहभागिता देंगे. बताया कि सहस्र चंडी यज्ञ का आयोजन 30 मार्च से 07 अप्रैल तक किया जाएगा. इस दौरान देशभर के 51 विद्वान पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ और हवन का आयोजन होगा. यज्ञ के माध्यम से मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति और सभी के कल्याण की कामना की जाएगी. बैठक में उपस्थित लोगों ने यज्ञ के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से पूर्ण समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया. महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. बड़ी संख्या में ग्रामीण इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है