शिक्षकों के नवाचार से सरल होगी बच्चों की पढ़ाई

शिक्षकों के नवाचार से सरल होगी बच्चों की पढ़ाई

By RAJEEV KUMAR JHA | January 12, 2026 8:19 PM

चांदपीपर में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले का भव्य आयोजन,

प्रावि गिरधारी को मिला प्रथम स्थान

सरायगढ़. मध्य विद्यालय चांदपीपर के परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेला 3.0 का आयोजन किया गया. मेले का मुख्य उद्देश्य शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को रोचक, प्रभावी एवं नवाचारपूर्ण बनाना था. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न संकुलों से आए शिक्षकों ने कम लागत में तैयार की गई अपनी रचनात्मक शिक्षण सामग्रियों का प्रदर्शन किया, जिसकी अधिकारियों और बच्चों ने खूब सराहना की.

विषयों को समझने में टीएलएम निभाता है बड़ी भूमिका

मेले में गणित, विज्ञान, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों को सरल बनाने के लिए शिक्षकों ने कई मॉडल प्रस्तुत किए. बीईओ शिव शंकर पंडित ने कहा कि टीएलएम के माध्यम से बच्चों में रचनात्मकता बढ़ती है और वे कठिन विषयों को भी आसानी से समझ लेते हैं. शिक्षकों ने इस दौरान एक-दूसरे के नवाचारों को साझा किया और कक्षा शिक्षण में इनके नियमित उपयोग पर चर्चा की.

प्रावि गिरधारी ने मारी बाजी, मवि नोनपार रहा दूसरे स्थान पर

निर्णायक मंडल ने प्रस्तुति की गुणवत्ता, नवाचार और उपयोगिता के आधार पर उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया. प्रतियोगिता में ढोली संकुल के प्रावि गिरधारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, बैसा संकुल के मध्य विद्यालय नोनपार को द्वितीय और सिमरी संकुल के मध्य विद्यालय छिटही गोठ को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया. सभी चयनित विद्यालयों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया.

निर्णायक मंडल और गणमान्य जनों की रही मौजूदगी

मूल्यांकन कार्य निर्णायक मंडल के अध्यक्ष सह डायट बसहा के व्याख्याता गजेंद्र प्रसाद यादव, बीईओ शिव शंकर पंडित, सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद, मा भवानी पब्लिक स्कूल के निदेशक कृष्णदेव मंडल एवं दीपक कुमार द्वारा किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक विनायक प्रसाद यादव, शिक्षक मो. अब्दुल्लाह, विनोद कुमार, नीतीश कुमार, गुलरेज गुलाटी, चंदन कुमारी, खुशबू कुमारी, राजकुमार मेहता, अनिता कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है