नगर परिषद ने वार्ड सात में 250 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

इस कार्यक्रम में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव विशेष रूप से उपस्थित रहे

By RAJEEV KUMAR JHA | January 13, 2026 6:02 PM

सुपौल. नगर परिषद के वार्ड नंबर 07 में सोमवार की शाम कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव विशेष रूप से उपस्थित रहे. ठंड से बचाव के उद्देश्य से आयोजित इस सामाजिक पहल के तहत करीब 250 गरीब और असहाय लोगों को कंबल प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पार्षदों के सहयोग से किया गया. शाम के समय बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया. कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. इस अवसर पर मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि नगर परिषद का यह प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड की वजह से परेशान न हो. गरीब, बुजुर्ग और बेसहारा लोगों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है. आगे भी इस तरह के राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे. इस मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी शालू सिंह, वार्ड पार्षद मनीष सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ विजय शंकर चौधरी, विनय भूषण सिंह, गिरीश चंद्र ठाकुर, कन्हैया सिंह, प्रभात सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है